प्रदेश में टूटे मौत के सारे रिकॉर्ड, 97 की मौत, 14 हजार से अधिक नए संक्रमित मिले

प्रदेश में आज 14098 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। इस दौरान 4777 मरीज स्वस्थ हुए हैं;

Update: 2021-04-11 08:35 GMT

रायपुर।  प्रदेश में आज 14098 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। इस दौरान 4777 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 97 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 4668 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।

आज 14098 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढक़र 4 लाख 32 हजार 776 संक्रमित हो गई है। प्रदेश में अब तक 3 लाख 42 हजार 139 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 85860 हो गई है। रायपुर 3797,दुर्ग 2272,राजनांदगांव. 978,बालोद 385,बेमेतरा 381,कवधा 538,धमतरी 384,बलौदाबाजार 717,महासमुंद. 533,गरियाबंद 193,बिलासपुर 895,रायगढ 480,कोरबा 429,जांजगीर 493,मुंगेली. 198,गौरेला.पेंड्रा.मरवाही 78,सरगुजा 194,कोरिया 138,सूरजपुर 235,बलरामपुर 68,जशपुर 250,बस्तर 149,कोंडागांव 28,दंतेवाड़ा 28,सुकमा 14,कांकेर 229,नारायणपुर. 0,बीजापुर 10,अन्य राज्य 4 मिले हैँ ।

Full View

Tags:    

Similar News