कांग्रेस के हम सब लोग एक है-गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस के वे सब लोग एक हैं और सबक सिखाया जायेगा।;

Update: 2020-03-11 14:57 GMT

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस के वे सब लोग एक हैं और सबक सिखाया जायेगा।

मध्यप्रदेश के कांग्रेस विधायकों के जयपुर आने के मद्देनजर जयपुर हवाई अड्डे पहुंचे श्री गहलोत ने मीडिया से कहा कि मुल्क सब देख रहा है कि किस तरह खरीद फरोख्त हो रही है। उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा कि ये लोग देश को कहां ले जा रहे है, मुल्क सब देख रहा है। ये लोग लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं, मुल्क इन्हें सबक सिखायेगा।

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश कांग्रेस के विधायक जयपुर आ रहे है। किस तरह खरीद फरोख्त की जा रही है, गुंडागर्दी की जा रही है और सत्ता पक्ष के लोगों द्वारा डराया धमकाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम सब एक है और सबक सिखाया जायेगा।

श्री ज्योतिरादित्य सिंधियां के भाजपा में जाने के सवाल पर श्री गहलोत ने कहा कि यह अवसरवादी लोग है।

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र के कांग्रेस विधायक भोपाल से जयपुर के लिए रवाना हो चुके हैं और उनको लेने श्री गहलोत हवाई अड्डे पहुंचे हैं। महाराष्ट्र के इन कांग्रेस विधायकों को जयपुर में दिल्ली रोड़ स्थित एक रिसोर्ट में ठहराया जायेगा।

Full View

Tags:    

Similar News