आल इण्डिया टेनिस स्पर्धा
आल इंडिया टेनिस संघ के तत्वावधान में छग प्रदेश टेनिस संघ द्वारा 3 से 7 अप्रैल तक व्हीआईपी क्लब टेनिस टूर्नामेंट गर्ल्स एवं बॉयज अंडर 12,14 चैंपियनशिप सीरीज का आयोजन किया जा रहा है।;
रायपुर। आल इंडिया टेनिस संघ के तत्वावधान में छग प्रदेश टेनिस संघ द्वारा 3 से 7 अप्रैल तक व्हीआईपी क्लब शंकर नगर में आल इण्डिया टेनिस टूर्नामेंट गर्ल्स एवं बॉयज अंडर 12,14 चैंपियनशिप सीरीज का आयोजन किया जा रहा है।
पांच दिवसीय इस प्रतियोगिता में देश के लगभग सभी राज्यों से एवं छग के लगभग 100 गर्ल्स एवम बॉयज खिलाडी भाग लेंने की सम्भावना है प्रतियोगिता की क्वालीफाईंग राउंड के साइन इन शुक्रवार दिनांक31 मार्च शुक्रवार को दोपहर 12 से 2 के मध्य व्हीआईपी क्लब में होंगे एवं क्वालीफाईंग मैचेस 1 अप्रैल से प्रात: 8 बजे प्रारम्भ होंगे। इस प्रतियोगिता के रेफ़्ररी प्रबीन नायक (ओडिशा) है। टूर्नामेंट डायरेक्टर विक्रम सिंह सिसोदिया अध्यक्ष प्रदेश टेनिस संघ होंगे। यह जानकारी प्रदेश टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने दी।