एयर इंडिया समेत सभी कंपनियां अपने विमानों की जांच कराएं : प्रवीण खंडेलवाल
भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने गुजरात के अहमदाबाद में हुए विमान हादसे पर दुख जताया;
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने गुजरात के अहमदाबाद में हुए विमान हादसे पर शुक्रवार को दुख जताया। उन्होंने कहा कि सरकार मामले की जांच शुरू कर चुकी है और जल्द ही हादसे के कारणों का पता चलेगा।
समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, "अहमदाबाद में जो विमान हादसा हुआ, वह बहुत दर्दनाक है। सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति मैं अपनी तरफ से संवेदना प्रकट करता हूं। घटना की जांच शुरू हो चुकी है। इससे पता चलेगा कि आखिर कौन सी ऐसी वजह थी कि एक निश्चित ऊंचाई के बाद विमान ऊपर नहीं जा सका।"
उन्होंने कहा कि घटना के बाद भारत सरकार की तरफ से त्वरित कार्रवाई हुई। गृह मंत्री अमित शाह स्वयं घटनास्थल पर गए थे। नागरिक उड्डयन मंत्री भी गए थे। प्रधानमंत्री भी शुक्रवार सुबह गए थे। मुख्यमंत्री और राज्य सरकार के सभी वरिष्ठ अधिकारी वहां मौजूद हैं। जांच के बाद ही कारण का पता चलेगा।
भाजपा नेता ने एयर इंडिया समेत सभी विमान सेवा कंपनियों से इस घटना को देखते हुए सभी विमानों की तकनीकी जांच जल्द कराने की अपील की। उन्होंने कहा कि जांच लोगों के मन में बैठे डर को दूर करेगी।
खंडेलवाल ने हादसे में अपनी जान गंवाने वाले गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के निधन पर गहरा दुख जताया। उन्होंने कहा कि विजय रूपाणी का निधन बेहद दुखद है। वह न सिर्फ भाजपा के बल्कि राजनीतिक क्षेत्र के सम्मानित नेता थे। सभी उनका आदर करते थे। उनकी कमी हम सभी को बहुत खलेगी।
उल्लेखनीय है कि अहमदाबाद में गुरुवार को हुए विमान हादसे में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का भी निधन हो गया था। रूपाणी अपनी बेटी से मिलने जा रहे थे। प्लेन रनवे के नजदीक स्थित एक मेडिकल संस्थान पर गिरा था। मेडिकल संस्थान में भी कई डॉक्टरों के हताहत होने की खबर है।