अलीगढ़: प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या
उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ के सिविल लाइन्स क्षेत्र में बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-05-21 11:49 GMT
अलीगढ़। उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ के सिविल लाइन्स क्षेत्र में बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि मऊआ खेडा निवासी प्रापर्टी डीलर धीरा उर्फ धीरेन्द्र कल रात करीब 11 बजे मोटरसाइकिल पर घर से घुमने के लिए निकले थे।
सिविल लाइन्स इलाके में बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी जिससे धीरा की मौके पर ही मृत्यु हो गई। हत्या के बाद बदमाश फरार हो गये। हत्या का कारण स्पष्ट नहीं है। इस सिलसिले में मामला दर्ज करा दिया गया है। पुलिस हत्यारों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।