राजामौली की फिल्म में काम नहीं करेंगी आलिया भट्ट

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने दक्षिण भारतीय निर्देशक एस राजामौली की फिल्म में काम करने से मना कर दिया है;

Update: 2019-03-11 18:25 GMT

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने दक्षिण भारतीय निर्देशक एस राजामौली की फिल्म में काम करने से मना कर दिया है।

बाहुबली और बाहबुली 2 जैसी सुपरहिट फिल्में निर्देशित कर चुके एस राजामौली इन दिनों फिल्म आरआरआर बना रहे हैं। फिल्म में रामचरण तेजा और जूनियर एनटी रामाराव की मुख्य भूमिका होगी।

वहीं फीमेल लीड रोल के लिए अभी किसी अभिनेत्री को नहीं चुना गया है। इस फिल्म की कहानी से लेकर रिलीज डेट और लीड ऐक्ट्रेस के रोल को लेकर काफी चर्चाएं हैं। 

चर्चा थी कि इस फिल्म में महिला कलाकार के लीड रोल के लिए राजामौली ने पहले परिणिती चोपड़ा और आलिया भट्ट को ऑफर किया था।

बाद में ऐसी भी चर्चा थी कि फिल्म के लिए फीस पर सहमति नहीं बनने के कारण बात आगे नहीं बढ़ी। अब चर्चा हो रही है कि राजामौली आलिया भट्ट को भारी भरकम फी चुकाने के लिए सहमत हो गए थे।

यहां तक कि उन्होंने करण जौहर के जरिए आलिया से संपर्क भी कर लिया था। बाद में आलिया भट्ट ने अपने बिजी शेड्यूल का हवाला देते हए फिल्म में काम करने से मना कर दिया।

Full View

Tags:    

Similar News