आलिया भट्ट को धमकी देने वाला बबलू श्रीवास्तव गिरफ्तार

 फिल्म निर्माता महेश भट्ट और अभिनेत्री और उनकी बेटी आलिया भट्ट को जान से मारने की धमकी मिली है। इसके साथ धमकी देने वाले शख्स ने 50 लाख रुपये की भी मांग की। आरोपी को यूपी से गिरफ्तार कर लिया गया।;

Update: 2017-03-02 15:42 GMT

मुबंई।  फिल्म निर्माता महेश भट्ट और अभिनेत्री और उनकी बेटी आलिया भट्ट को जान से मारने की धमकी मिली है। इसके साथ धमकी देने वाले शख्स ने 50 लाख रुपये की भी मांग की। वहीं खबरों के मुताबिक आरोपी को यूपी से गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे पहले भट्ट परिवार की ओर से मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया।

जानकारी के मुताबिक एक अनजान शख्स ने महेश भट्ट को कॉल कर के धमकी देते हुए कहा था कि अगर भट्ट पैसा नहीं देते हैं तो वह उसकी बेटी आलिया भट्ट और पत्नी सोनी राजदान की हत्या कर देगा।

इस केस को मुंबई पुलिस की वसूली निरोधक सेल को ट्रांसफर कर दिया गया है, जो अन्य पुलिस विभागों के साथ मिलकर इस मामले की तहकीकात करेगी। मुंबई पुलिस के सूत्रों ने कहा है कि भट्ट को एक फोन आया था, जिसमें कॉलर ने खुद को गैंग लीडर बताते हुए उनसे 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी। पहले तो भट्ट परिवार ने इसे मजाक में लिया, लेकिन बाद में कॉलर ने उन्हें एसएमएस और वॉट्सएप मैसेज भेजे और कहा कि इस धमकी को हल्के में न लें।

भट्ट परिवार के मुताबिक हमलावर के शब्द थे कि अगर उसे पैसा नहीं पहुंचाया गया तो वह बेटी आलिया और पत्नी सोनी को गोलियों से भून देगा। इसके बाद उसने कुछ मैसेज और भेजे और फिर बंद हो गए। बेटी और पत्नी की जान का खतरा पाते हुए भट्ट ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। भट्ट परिवार मुंबई के पॉश जुहू इलाके में रहता है।

Tags:    

Similar News