एलेक्जेंडर ज्वरेव ने किया मियामी ओपन के फाइनल में प्रवेश

जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वरेव ने स्पेन के पाब्लो कारेनो को 7-6(4), 6-2 से मात देते हुए  मियामी ओपन के फाइनल में प्रवेश कर लिया है;

Update: 2018-03-31 17:37 GMT

मियामी। जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वरेव ने स्पेन के पाब्लो कारेनो को 7-6(4), 6-2 से मात देते हुए मियामी ओपन के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, शुक्रवार को खेले गए सेमीफाइनल मैच में ज्वरेव ने दूसरे गेम में शानदार ब्रैक बॉल के साथ शुरुआत की। 

#MiamiOpen2018 : #Zverev rolls into final, to face #Isner

Read @ANI Story | https://t.co/GoauoDg8z6 pic.twitter.com/MWd7iTDrZI

— ANI Digital (@ani_digital) March 31, 2018


 

एक समय स्कोर पहले सेट में 5-5 से बराबर था। यहां स्पेनिश खिलाड़ी ने गेम में 30-0 से बढ़त ले ली थी, लेकिन जर्मन खिलाड़ी ने वापसी की और शानदार शॉट लगाते हुए पहला सेट अपने नाम कर लिया। 

दूसरे सेट में पाब्लो एक बार फिर हावी हो रहे थे लेकिन ज्वरेव ने पिछड़ने के बाद स्कोर 3-3 से बराबर कर लिया। यहां से उन्होंने पीछे मुड़ कर नहीं देखा और सेट के साथ मैच भी अपने नाम कर लिया। 
 

Tags:    

Similar News