कश्मीर में सुरक्षाबलों को किया गया आतंकवादी हमले को लेकर अलर्ट

कश्मीर में सुरक्षा बलों और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर अगले दो दिनों में हमले की आशंका संबंधी खुफिया रिपोर्टों के बाद सुरक्षा बलोें को ताजा परामर्श जारी करके अत्यन्त सतर्क रहने को कहा गया है;

Update: 2018-06-01 16:49 GMT

श्रीनगर। कश्मीर में सुरक्षा बलों और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर अगले दो दिनों में हमले की आशंका संबंधी खुफिया रिपोर्टों के बाद सुरक्षा बलोें को ताजा परामर्श जारी करके अत्यन्त सतर्क रहने को कहा गया है।

एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने आज बताया कि खुफिया एजेंसियों ने अगले दो दिनों में आतंकवादी हमलों की चेतावनी दी है जिसके बाद कश्मीर घाटी में संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि कश्मीर घाटी में सभी फील्ड कमांडरों को अधिक सतर्कता बरतने को कहा गया है।

यह परामर्श खुफिया रिपोर्टों के बाद जारी किया गया है जिसमें कहा गया था कि जैश-ए-मोहम्मद गुट के आतंकवादी जम्मू क्षेत्र में पीर पंजाल की तरफ से कश्मीर घाटी में घुस चके हैं। सुरक्षा बलों के लिए घुसपैठ की यह रिपोर्ट चेतावनी के तौर पर है क्योंकि कुछ दिनों बाद मुस्लिमों का त्योहार “ जंग ए बद्र” मनाया जाएगा जिसमें पैगंबर मोहम्म्द की अगुवाई में एक युद्ध लड़ा गया था।

इस बार यह पर्व शनिवार को पड़ रहा है और इससे पहले आतंकवादी इस पर्व से पहले या बाद में सुरक्षा बलाें पर हमले कर चुके हैं। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में आज आतंकवादियों ने केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक वाहन पर हमला किया जिसमें फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है।

Full View

Tags:    

Similar News