शराब तस्करों ने की युवक की हत्या
हरियाणा के जींद जिले में आज तड़के पांच शराब तस्करों ने एक युवक की गोलियां मारकर हत्या कर दी;
By : एजेंसी
Update: 2020-06-14 15:27 GMT
जींद । हरियाणा के जींद जिले में आज तड़के पांच शराब तस्करों ने एक युवक की गोलियां मारकर हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि निडाना गांव के निकट एक ढाबे पर सो रहे संदीप (33) पर पौने तीन बजे के करीब हमला हुआ। संदीप को तीन गोलियां लगीं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। संदीप के भाई अमनदीप के अनुसार शराब ठेकेदार देवेंद्र व सुमित पिछले कई दिन से गावं में अवैध शराब बेचने का दबाव बना रहे थे। चूंकि गांव में पूर्ण तौर पर शराबबंदी है उन्हें मना कर दिया गया।
पुलिस ने अमनदीप के बयान के आधार पर देवेंद्र, सुमित के अलावा सुधीर, नवीन और अजय के खिलाफ मामला दर्ज किया है।