अक्षय खन्ना की 'सब कुशल मंगल' अगले साल जनवरी में होगी रिलीज

अक्षय खन्ना अभिनीत 'सब कुशल मंगल' अगले साल जनवरी में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।;

Update: 2019-11-04 17:18 GMT

मुंबई । अक्षय खन्ना अभिनीत 'सब कुशल मंगल' अगले साल जनवरी में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म 3 जनवरी को रिलीज होगी, जिससे अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे के बेटे प्रियांक शर्मा और अभिनेता रवि किशन की बेटी रीवा किशन बॉलीवुड में आगाज करेंगे।

करण विश्वनाथ कश्यप निर्देशित फिल्म के नए पोस्टर में अक्षय ने प्रियांक पर बंदूक तान रखी हैं, जबकि दूसरे हाथ से वह रीवा को लाल रंग का गुलाब पेश कर रहे हैं।

इस फिल्म से प्राची नितिन मनमोहन भी बतौर निर्माता आगाज कर रही हैं।

प्राची ने कहा, "फिल्म तैयार है और हमने सोचा कि क्यों न यह नए साल में रिलीज होने वाली पहली फिल्म हो। यह फिल्म जबरदस्त हास्य से भरपूर है। आशा करती हूं कि जितना हमें इसे बनाने में मजा आया, दर्शकों को इसे देखने में उतना ही मजा आएगा।"


Full View

Tags:    

Similar News