अक्षय फिल्म के लिये लेंगे 100 करोड़ की फीस

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार एक फिल्म के लिये 100 करोड़ की फीस लेने जा रहे हैं।;

Update: 2019-11-07 13:13 GMT

मुंबई । बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार एक फिल्म के लिये 100 करोड़ की फीस लेने जा रहे हैं।

अक्षय फिल्मकार वासु भगनानी की फिल्म में काम करने जा रहे हैं। माना जा रहा है कि वह इस फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपए फीस के तौर पर ले सकते हैं। अक्षय, वासु और एमी एंटरटेन्मेंट के निखिल आडवाणी इस प्रोजेक्ट के लिए साथ आ रहे हैं। माना जा रहा है कि इस फिल्म को रंजीत तिवारी निर्देशित करेंगे। यह फिल्म एक हार्ड कोर एक्शन ड्रामा फिल्म होगी और ये एक रियल लाइफ घटना से प्रेरित होगी।

माना जा रहा है कि इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग लंदन में होगी। बताया जा रहा है किअक्षय कुमार और वासु भगनानी लंबे समय से साथ काम करना चाहते हैं। उन्होंने तीन साल पहले फिल्म एयरलिफ्ट में साथ काम किया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था। अक्षय की फिल्म के लिए हीरोईन की तलाश जारी है। वासु इन दिनों डेविड धवन की फिल्म कुली नं 1 के रीमेक को प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म में वरुण धवन और सारा अली खान जैसे स्टार्स नजर आएंगे।

Full View

Tags:    

Similar News