फोर्ब्स के टॉप 10 की सूची में शामिल हुए अक्षय-सलमान

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार और दबंग स्टार सलमान खान मैग्जीन फोर्ब्स के वर्ल्ड हाईएस्ट पेड टॉप 10 एक्टर्स में शामिल हो गए हैं;

Update: 2018-08-23 23:47 GMT

मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार और दबंग स्टार सलमान खान मैग्जीन फोर्ब्स के वर्ल्ड हाईएस्ट पेड टॉप 10 एक्टर्स में शामिल हो गये हैं।

मैग्जीन फोर्ब्स ने वर्ल्ड हाइएेस्ट पेड एक्टर्स 2018 की सूची जारी की है। शाहरुख खान, आमिर खान, अमिताभ बच्चन को पीछे छोड़ते हुए अक्षय कुमार और सलमान खान का नाम सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप 10 अभिनेताओं की सूची में शुमार हो गया है। फोर्ब्स की वर्ल्ड हाईएस्ट पेड एक्टर्स की लिस्ट में अक्षय 283.5 करोड़ रुपए (4.05 करोड़ डॉलर) सालाना कमाई के साथ सातवें नंबर पर हैं जबकि सलमान ने 269.5 करोड़ रुपए (3.85 करोड़ डॉलर) कमाए और 9वें नंबर पर जगह बनाई। 

वर्ष 2017 के आंकड़ों के अनुसार सलमान खान की सालाना कमाई करीब 37 मिलियन डॉलर थी तो वहीं अक्षय कुमार की सालाना कमाई 35.5 मिलियन डॉलर। वर्ष 2017 में फोर्ब्स की लिस्ट में शाहरुख खान 243 करोड़ रुपए कमाई के साथ आठवें नंबर पर थे, लेकिन इस बार टॉप-10 में जगह नहीं बना पाए। सूची के अनुसार जॉर्ज क्लूनी-1,673 करोड़ के साथ नंबर वन पर हैं। वहीं ड्वेन जॉनसन 868 करोड़ के साथ दूसरे, रॉबर्ट डाउने जूनियर 567 करोड़ के साथ तीसरे, क्रिस हेमस्वोर्थ के साथ्र 451.5 करोड़ और जैकी चेन 318.5 करोड़ के साथ पांचवे नंबर पर हैं। इसी तरह विल स्मिथ 294 करोड़ के साथ छठे, अक्षय कुमार 283.5 करोड़ के साथ सातवें, एडम सेंडलर 276.5 करोड़ के साथ आठवें, सलमान खान 269.5 करोड़ के साथ नवें और क्रिस ईवांस 238 करोड़ रुपये के साथ दसवें नंबर पर हैं।

Full View

Tags:    

Similar News