अक्षय कुमार को हुआ कोरोना, खुद को किया आइसोलेट

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने रविवार को बताया कि वह कोरोनावायरस की जांच  में पॉजिटिव पाए गए हैं और उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है;

Update: 2021-04-04 13:29 GMT

मुंबई।  बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने रविवार को बताया कि वह कोरोनावायरस की जांच  में पॉजिटिव पाए गए हैं और उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। 

उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, "मैं सभी को बताना चाहता हूं कि आज सुबह मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। सभी नियमों का पालन कर रहा हूं। मैंने तुरंत खुद को आइसोलेट कर लिया है। मैं होम क्व ॉरंटाइन हूं और जरूरी चिकित्सकीय सुविधा ले रहा हूं।"

🙏🏻 pic.twitter.com/w9Q7m54BUN

— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 4, 2021

इसके बाद अक्षय ने लिखा है, "मेरे संपर्क में आए उन सभी से मेरा अनुरोध है कि वे अपनी जांच कराए और अपना ख्याल रखें। जल्द ही काम पर लौटूंगा।"

अक्षय ने हाल ही में अपनी अगली फिल्म 'रामसेतु' के लिए शूटिंग शुरू की थी। इसमें उनके साथ नुसरत भरूचा और जैकलीन फर्नाडीज हैं। फिल्म को अभिषेक शर्मा द्वारा निर्देशित किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News