अक्षय और सारा की फिल्म ‘अतरंगी रे’ की शूटिंग हुई शुरू

बॉलीवुड के खिलाड़़ी कुमार अक्षय कुमार ने सारा अली खान के साथ फिल्म ‘अतरंगी रे’ की शूटिंग शुरू कर दी है;

Update: 2020-12-05 11:40 GMT

मुंबई।  बॉलीवुड के खिलाड़़ी कुमार अक्षय कुमार ने सारा अली खान के साथ फिल्म ‘अतरंगी रे’ की शूटिंग शुरू कर दी है। अक्षय कुमार ने फिल्मकार आनंद एल. राय की फिल्म ‘अतरंगी रे’ की शूटिंग शुरू कर दी है।

अक्षय ने इसकी सूचना सोशल मीडिया के ज़रिए दी। अक्षय ने सारा अली ख़ान के साथ एक तस्वीर शेयर कर लिखा, “उन तीन जादुई शब्दों से जो आनंद मिलता है, उसका कोई मुकाबला नहीं। लाइट्स, कैमरा, एक्शन। आनंद एल राय की फ़िल्म अतरंगी रे की शूटिंग शुरू कर रहा हूं। आप सबका प्यार और शुभकामनाएं चाहिए। फ़िल्म में एआर रहमान का संगीत होगा। फ़िल्म की कहानी हिमांशु शर्मा ने लिखी है।”

The joy brought by those three magic words is unmatched : Lights, Camera, Action 😁
Begun shooting for #AtrangiRe by @aanandlrai. Need all your love and best wishes 🙏🏻
An @arrahman musical.
Written by: #HimanshuSharma #SaraAliKhan @dhanushkraja @TSeries @cypplOfficial pic.twitter.com/j8f3Xl9Ws5

— Akshay Kumar (@akshaykumar) December 4, 2020

गौरतलब है कि अतरंगी रे में अक्षय और सारा अली ख़ान के साथ धनुष भी लीड स्टार कास्ट का हिस्सा हैं। फिल्म में सारा अली ख़ान डबल रोल निभा रही हैं। अतरंगी रे अगले साल रिलीज होगी।

Tags:    

Similar News