रजनीकांत के साथ पिता कमल हसन को लेकर फिल्म बनाना चाहती हैं अक्षरा हसन

बॉलीवुड अभिनेता कमल हासन की पुत्री अक्षरा हासन अपने पिता और रजनीकांत को लेकर फिल्म बनाना चाहती है।;

Update: 2019-09-11 11:26 GMT

मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता कमल हासन की पुत्री अक्षरा हासन अपने पिता और रजनीकांत को लेकर फिल्म बनाना चाहती है।

कमल हासन की बेटी अक्षरा हासन तमिल फिल्म इंडस्ट्री की चर्चित अभिनेत्री हैं। हालांकि उन्होंने कभी भी एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने के बारे में नहीं सोचा था। अक्षरा ने अपनी महत्वाकांक्षाओं को लेकर बातचीत की है। अक्षरा ने बताया कि वह डांसर बनना चाहती थीं लेकिन ये हो नहीं सका।

अक्षरा हसन ने कहा , “मैंने चार साल तक एक असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया और फिर मैं संयोग से एक्ट्रेस बन गयी।” अक्षरा को निर्देशन करना अभी भी पसंद है लेकिन वह नहीं जानतीं कि वह कब इस काम को अंजाम दे पाएंगी।
उन्होंने कहा, “मैं जब तब संभव हो सकेगा अभिनय करना जारी रखूंगी, लेकिन मैं फिल्मों का निर्देशन भी करना चाहूंगी।” अक्षरा ने बताया कि वह अपने पिता कमल हासन और सुपरस्टार रजनीकांत को कास्ट करते हुए फिल्म बनाना चाहती हैं। उन्होंने कहा, “मेरी ऐसी ख्वाहिशें हैं. हालांकि मुझे नहीं पता कि कभी ऐसा होगा या नहीं।”

Full View

Tags:    

Similar News