झूठ बोलने वाला पीएम  कभी नहीं देखा: अखिलेश

सिद्धार्थनगर में अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित किया, जहां उन्होंने पीएम मोदी पर सूट-बूट से लेकर वादों के नकल करने का आरोप लगाया।;

Update: 2017-02-25 14:22 GMT

सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण के प्रचार के लिए आज अंतिम दिन है, जिसके चलते सभी पार्टियां ज़ोर आज़माइश करने में जुटी हैं और इसके मद्देनज़र सीएम अखिलेश यादव भी ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं।

आज सिद्धार्थनगर में अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित किया, जहां उन्होंने पीएम मोदी पर सूट-बूट से लेकर वादों के नकल करने का आरोप लगाया। साथ ही अखिलेश ने कहा कि मैंने इतना झूठ बोलने वाला पीएम नहीं देखा है। 

 अखिलेश यादव ने कहा कि आप कह रहे हैं कि गरीबों को लाभ मिला है। हम पूछना चाहते हैं कि नोटबंदी का फायदा कब बताओगे कि क्या लाभ हुआ।  हम तो कहते हैं प्रधानमंत्री जी समाजवादियों से बहस कर लो, जो जगह तय करनी है कर लो।

प्रधानमंत्री कब्रिस्तान-श्मशान की बात करते हैं लेकिन हम लैपटॉप-स्मार्टफोन की बात करते हैं।  उन्होंने कहा कि कल पीएम ने तीन पन्नों का भाषण दिया लेकिन उसमें से एक बात किसानों और गरीबों के हित की नहीं कही।  हर किसी ने कभी न कभी थोड़ी बहुत नकल की होगी, यहां कोई है ऐसा जिसने बचपन में कभी नकल नहीं की और बीजेपी ने तो मुद्दों की नकल की। 

 

Tags:    

Similar News