बिना किसी जांच पड़ताल के एकतरफा कार्रवाई, योगी सरकार की गुंडागर्दी: अखिलेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रमुख सचिव पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाने वाले अभिषेक गुप्ता की गिरफ्तारी पर सवाल खड़े करते हुये समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सवाल उठाये हैं;

Update: 2018-06-08 17:28 GMT

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रमुख सचिव पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाने वाले अभिषेक गुप्ता की गिरफ्तारी पर सवाल खड़े करते हुये समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव अाज कहा कि बिना किसी जांच पडताल के इकतरफा कार्रवाई राज्य सरकार की कार्यशैली को दर्शाने के लिये काफी है। 

यादव ने पत्रकारों से कहा “ अधिकारी के खिलाफ अभिषेक ने शिकायत की जिसका खामियाजा उसे गिरफ्तारी से चुकाना पडा। यह दर्शाता है कि पुलिस और सरकार किस तरह काम कर रही है। बिना किसी जांच पडताल के गिरफ्तारी को अंजाम दे दिया गया। कानून के मुताबिक घूस देने और घूस मांगने वाले दोनो को सजा का प्राविधान है। ” 

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप राज्य के आंतरिक हालात को दर्शाने के लिये काफी है। मुख्यमंत्री सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप विपक्ष के उस आरोप को बल देता है कि राज्य में अनिमियतिता चरम पर है। 

यादव ने योगी सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत के लिये बनाये गये पोर्टल की विश्वनीयता पर भी सवाल खडे किये। उन्होने कहा कि सरकार दावा करती है कि पोर्टल पर कोई शिकायत नही आयी लेकिन जब जब इस पोर्टल को खाेलने की कोशिश की गयी, पोर्टल बंद मिला। ऐसे में कोई अपनी शिकायत कैसे दर्ज करवा सकता है। 

सपा अध्यक्ष ने कहा कि कानपुर में मरीजों की मौत और लखनऊ की घटना कुप्रबंधन की जीती जागती तस्वीर है। राज्य में स्वास्थ्य प्रणाली ध्वस्त हो चुकी है और लोग इलाज और दवाइयोें के लिये सरकारी अस्पतालों मे जाने से कतरा रहे हैं। 

उन्होने कहा कि सरकार ने गोरखपुर की घटना से कोई सबक नही लिया जहां पिछले साल आक्सीजन की कमी से कई बच्चों की जान चली गयी थी। कानपुर की घटना उसी की पुनरावृत्ति है जहां एसी सिस्टम फेल होने से पांच मरीजों को जान गंवानी पडी वहीं लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल यूनीवर्सिटी में डाक्टरों की हडताल से तीन बच्चों की जान चली गयी। 

Full View

Tags:    

Similar News