भाजपा के आईटी सेल को अखिलेश ने बताया इंटरनेट टेररिस्ट सेल

 समाजवादी पार्टी(सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आईटी सेल को इंटरनेट टेररिस्ट सेल करार दिया है;

Update: 2019-03-23 22:49 GMT

लखनऊ। समाजवादी पार्टी(सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आईटी सेल को इंटरनेट टेररिस्ट सेल करार दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग झूठ फैलाने में माहिर हैं। इन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। अखिलेश ने शनिवार को समाजवादी नेता राम मनोहर लोहिया की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के दौरान यह बात कही।

उन्होंने कहा, "भाजपा राष्ट्रवाद के पीछे छुप कर बात करती है। अच्छे दिनों की अब कोई बात नहीं कर रही। यह अपने वादों के खिलाफ काम करने वाली पार्टी है।"

उन्होंने कहा, "समझ में नहीं आता कि नरेन्द्र मोदी जी किस विचारधारा पर चलना चाहते हैं। एक तरफ गांधी जी, भगत सिंह, सरदार पटेल, बाबासाहेब और डॉ. लोहिया को अपनाने की कोशिश तो दूसरी तरफ उनका सम्मान, जिनका इन सबने खुला विरोध किया। आपने डॉ. लोहिया की 'हिन्दू बनाम हिन्दू' की पहली पंक्ति तो पढ़ी होगी!"

अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि "हम चाहते हैं कि मुख्यमंत्री और कार्यक्रम का आयोजन करें। वह जहां भी जाएं भगवान हनुमान की जाति के बारे में लोगों को बताएं।"

सपा अध्यक्ष ने कहा, "जल्द ही आजमगढ़ और बाकी जगहों पर नामांकन के लिए आपको बुलाऊंगा। जनता जहां से कहेगी वहां से नामांकन करूंगा।"

Full View

Tags:    

Similar News