अखिलेश ने लापता पायलट विंग कमांडर की सलामती के लिए दुआ मांगी

समाजवादी पार्टी(सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लापता भारतीय पायलट के लिए ट्वीट कर सलामती की दुआ मांगी है। उन्होंने कहा है कि इस मुश्किल घड़ी में सारा देश उनके साथ खड़ा है;

Update: 2019-02-27 23:28 GMT

लखनऊ। समाजवादी पार्टी(सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लापता भारतीय पायलट के लिए ट्वीट कर सलामती की दुआ मांगी है। उन्होंने कहा है कि इस मुश्किल घड़ी में सारा देश उनके साथ खड़ा है। अखिलेश ने ट्वीट किया, "मैं देश के वीर जांबाज पायलट के सही सलामत लौटने के लिए प्रार्थना करता हूं। ईश्वर इस समय आपको हिम्मत और हौसले से सबल करे। सारा देश आपके साथ खड़ा है।"

गौरतलब है कि भारतीय वायुसेना ने पाक स्थित जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर हवाई हमले किए, जिसके बाद बौखलाए पाकिस्तान ने अपनी वायुसेना के जरिए बुधवार को भारतीय हवाई क्षेत्र में घुसकर सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के एक लड़ाकू विमान को मार गिराया। हालांकि, इस दौरान भारत का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और एक भारतीय पायलट लापता हो गया है।
Full View

Tags:    

Similar News