अकालीदल और कांग्रेस उम्मीदवार आपस में भिड़े
पंजाब में विधानसभा के लिए आज हो रहे मतदान के दौरान अमृतसर के मजीठा में उस समय स्थित तनावपूर्ण हो गई जब अकाली दल के उम्मीदवार बिक्रम मजीठिया तथा कांग्रेस के उम्मीदवार लाली मजीठिया अापस में भिड़ गए। ;
मजीठा। पंजाब में विधानसभा के लिए आज हो रहे मतदान के दौरान अमृतसर के मजीठा में उस समय स्थित तनावपूर्ण हो गई जब अकाली दल के उम्मीदवार बिक्रम मजीठिया तथा कांग्रेस के उम्मीदवार लाली मजीठिया अापस में भिड़ गए।
जानकारी अनुसार कांग्रेस उम्मीदवार लाली मजीठिया की गाड़ी जैसे ही मतदान केन्द्र के अंदर आई तो उनके प्रतिद्वंदी अकाली उम्मीदवार बिक्रम मजीठिया ने उन्हें अपनी गाड़ी बाहर निकालने के लिए कहा।
इस पर दोनों नेताओं बीच तीखी बहस हो गई। इस दौरान वहां मौजूद सुरक्षा कर्मचारियों ने दोनों नेताओं को शांत करके लाली मजीठिया की गाड़ियाें को मतदान केन्द्र से बाहर निकाला। एक अन्य घटना में जालंधर के करतारपुर हलके में कल्याणपुर में मतदान केन्द्र के नजदीक ‘राज नहीं सेवा’ का बोर्ड लगा देख लोगाें ने हंगामा करना शुरू कर दिया।
नियम अनुसार मतदान केन्द्र के नजदीक ऐसे विज्ञापन नहीं लगाए जा सकते। कांग्रेस तथा आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बोर्ड उतारने के लिए कहा। मौके पर पहुंचे चुनाव अधिकारी ने दीवार पर लगे बोर्ड को फाड़ कर मामला शांत करवाया।