दमोह उपचुनाव के 24 वें राउंड में कांग्रेस के अजय टंडन 14533 मतों से आगे
मध्यप्रदेश के दमोह विधानसभा उपचुनाव के लिए जारी मतगणना के 24वें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन 14533 मतों से आगे चल रहे हैं;
By : एजेंसी
Update: 2021-05-03 01:27 GMT
दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह विधानसभा उपचुनाव के लिए जारी मतगणना के 24वें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन 14533 मतों से आगे चल रहे हैं।
यहाँ शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में चल रही मतगणना में कांग्रेस के अजय टंडन को 68435 वोट और भाजपा के राहुल सिंह लोधी को 53902 वोट मिले हैं।