रामसे ब्रदर्स पर बायोपिक बना रहे अजय देवगन

अभिनेता व निर्माता अजय देवगन रामसे ब्रदर्स की बायोपिक बनाने पर काम कर रहे हैं। इस काम में निर्माता प्रीति सिंहा उनकी सहायक हैं और इससे संबंधित राइट्स खरीदे जा चुके हैं।;

Update: 2019-11-07 18:10 GMT

मुंबई । अभिनेता व निर्माता अजय देवगन रामसे ब्रदर्स की बायोपिक बनाने पर काम कर रहे हैं। इस काम में निर्माता प्रीति सिंहा उनकी सहायक हैं और इससे संबंधित राइट्स खरीदे जा चुके हैं।

रामसे ब्रदर्स को भारत में हॉरर फिल्मों के निर्माण के लिए जाना जाता है और अब प्रीति के साथ मिलकर अजय उनकी कहानी को बड़े पर्दे पर दर्शकों के लिए लाने जा रहे हैं।

इसका शीर्षक 'द रामसे बायोपिक' है जिसे रितेश शाह द्वारा लिखा जा रहा है।

रामसे ब्रदर्स को 'वीराना', 'पुराना मंदिर', 'पुरानी हवेली' जैसी भूतिया फिल्मों और मशहूर हॉरर टीवी शो 'जी हॉरर शो' के लिए जाना जाता है।


Full View

Tags:    

Similar News