पर्दे पर फिर साथ दिखेंगे अजय देवगन और काजोल

बॉलीवुड निर्देशक अनीस बज्मी एक बार फिर अजय देवगन और काजोल को लेकर फिल्म बनाना चाहते;

Update: 2019-04-20 14:50 GMT

मुंबई । बॉलीवुड निर्देशक अनीस बज्मी एक बार फिर अजय देवगन और काजोल को लेकर फिल्म बनाना चाहते हैं।

अनीस ने अजय देवगन और काजोल को लेकर फिल्म 'प्यार तो होना ही था' बनायी थी। वह एक बार फिर अजय देवगन और काजोल के साथ फिल्म बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि दोनों के साथ काम करने का अच्छा अनुभव रहा था।

अनीस ने कहा कि अच्छी स्क्रिप्ट में दोनों को एक साथ फिर से लाएंगे। अजय देवगन और काजोल जनवरी में रिलीज होने वाली फिल्म 'तानाजी द अनसंग वॉरियर' में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्माण अजय देवगन और भूषण कुमार कर रहे है।

अनीस इस समय अपनी आने वाली फिल्म 'पागलपंती' में व्यस्त हैं। इस फिल्म में जॉन अब्राहम, अनिल कपूर, इलियाना डिक्रूज, अरशद वारसी, पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा, उर्वशी रौतेला और सौरभ शुक्ला नजर आएंगे। अनीश बज्मी ने 'पागलपंती' के बारे में बताते हुए कहा कि यह फिल्म रोमांस, कॉमिडी और अच्छे गानों से भरपूर है।

Full View

Tags:    

Similar News