राबड़ी की बहू ऐश्वर्या ने प्रताड़ना का लगाया आरोप, कहा-खाना तक नहीं दिया

राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बड़ी पुत्रवधू ऐश्वर्या राय ने अपनी सास एवं बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए आज कहा कि उसे खाना नहीं दिया जा रहा है;

Update: 2019-09-30 00:18 GMT

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बड़ी पुत्रवधू ऐश्वर्या राय ने अपनी सास एवं बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए आज कहा कि उसे खाना नहीं दिया जा रहा है।

पति एवं विधायक तेजप्रताप यादव से तलाक का मुकदमा लड़ रही ऐश्वर्या पहली बार मीडिया के सामने यहां अपनी सास श्रीमती राबड़ी देवी पर प्रताड़ना का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि तलाक के मुकदमे में अपना पक्ष रखने के लिए एक वीडियो तैयार किया था। वीडियो में उनके साथ किए जा रहे जुल्म का सारा तथ्य है।

राजद अध्यक्ष की पुत्रवधू ने बताया कि ससुराल पक्ष के लोगों को जब इसकी भनक लगी तब कल रात वीडियो को डिलीट करने की कोशिश की जाती रही। जब ये लोग इसमें असफल रहे तब घर के एक गार्ड ने भी वीडियो छीनने की कोशिश की। लेकिन, उन्होंने इसका जमकर विरोध किया। आखिरकार जब यह लोग नहीं माने तो उन्हें मीडिया को बुलाना पड़ा। साथ ही पिता एवं विधायक चंद्रिका राय और मां पूनम राय को बुलाना पड़ा।

Full View

Tags:    

Similar News