अलीगढ़ में विमान दुर्घटनाग्रस्त, क्रू के सदस्य बाल-बाल बचे
यहां घनीपुर एयर स्ट्रिप में आज एक निजी विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में सवार पायलट और अन्य छह सदस्य अंतिम समय में विमान से निकल आए;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-27 11:28 GMT
अलीगढ़ । यहां घनीपुर एयर स्ट्रिप में आज एक निजी विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में सवार पायलट और अन्य छह सदस्य अंतिम समय में विमान से निकल आए। उन्हें मामूली चोटें आई हैं। मौके पर राहत एवं बचाव टीम पहुंच गई हैं।
सूत्रों ने कहा कि विमान दिल्ली से अलीगढ़ जा रहा था।
विमान लैंडिंग के समय तब दुर्घटनाग्रस्त हो गया जब शायद वह हाई टेंशन लाइन के संपर्क में आ गया। घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
मौके पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारियों ने कोई बयान देने से इनकार कर दिया।