छोटे शहरों में अपना नेटवर्क बढ़ाने के लिए एयर इंडिया खरीदेगी नये विमान

सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया की अनुषंगी इकाई एलायंस एयर छोटे तथा मझोले शहरों में अपना नेटवर्क बढ़ाने के लिए 30 नये विमान खरीदेगी। फिलहाल उसके बेड़े में 10 एटीआर विमान हैं;

Update: 2017-04-30 13:55 GMT

नयी दिल्ली| सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया की अनुषंगी इकाई एलायंस एयर छोटे तथा मझोले शहरों में अपना नेटवर्क बढ़ाने के लिए 30 नये विमान खरीदेगी। फिलहाल उसके बेड़े में 10 एटीआर विमान हैं।

एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यूनीवार्ता को बताया कि एलायंस एयर क्षेत्रीय संपर्क योजना (आरसीएस) यानी ‘उड़ान’ के जरिये तो अपने नेटवर्क का विस्तार कर ही रही है, उड़ान से इतर मार्गों पर भी वह नयी उड़ानें शुरू करने की योजना बना रही है जिसके लिए बड़े पैमाने पर विमानों की जरूरत होगी।

अधिकारी ने बताया कि 10 एटीअार-72 विमानों की आपूर्ति गत मार्च तक होनी थी, लेकिन किन्हीं कारणों से इसमें देरी हो रही है। इस साल जून-जुलाई तक इन विमानों की आपूर्ति संभव है। अभी उसके बेड़े में 70 सीटों वाले आठ एटीआर72-600 और 48 सीटों वाले दो एटीआर42-320 विमान हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा 20 और विमानों के लिए निविदा चालू वित्त वर्ष में ही जारी कर दी जायेगी।

ये विमान भी एटीआर 72 जैसे ही होंगे। इस साल 30 मार्च को आरसीएस के लिए मार्गों के आवंटन में एलायंस एयर के आठ प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान कर उसे 15 मार्गों का आवंटन किया गया है। इसमें शिमला-दिल्ली मार्ग पर उसने 27 अप्रैल से सेवा शुरू कर दी है|

Tags:    

Similar News