लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर वायु सेना के लड़ाकू विमान उतारे जायेंगे

देश के बेहतरीन सड़कों में शुमार लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर आगामी 24 अक्टूबर को वायु सेना के लड़ाकू विमानों को उतारने के मद्देनजर आज से इस पर वाहनों का आवागमन रोक दिया गया है।;

Update: 2017-10-20 14:42 GMT

लखनऊ। देश के बेहतरीन सड़कों में शुमार लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर आगामी 24 अक्टूबर को वायु सेना के लड़ाकू विमानों को उतारने के मद्देनजर आज से इस पर वाहनों का आवागमन रोक दिया गया है।

वायु सेना सूत्रों के अनुसार 24 अक्टूबर को सुबह दस बजे से लड़ाकू विमान सुखाई, जगुआर और मिग के साथ ही एमआई-17 उतारे जायेंगे। इस सड़क पर ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट हरक्युलिस सी-17 की भी लैण्डिंग की जायेगी। जहाजाें को उतारने के लिए की जा रही तैयारियों को देखते हुए आज से 24 अक्टूबर तक इस एक्सप्रेस-वे पर आवागमन बन्द कर दिया गया है।

इस एक्सप्रेस-वे को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का ड्रीम प्रोजेक्ट माना जाता है। वह अपनी सभाओं में अक्सर इसका जिक्र करते हैं एक्सप्रेस-वे के पिछले साल हुए उद्घाटन समारोह के दौरान भी वायु सेना के लड़ाकू विमानों को इसपर उतारा गया था। 
 

Tags:    

Similar News