भारतीय वायुसेना का चेतक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त
भारतीय वायुसेना (आईएएफ) का एक चेतक हेलिकॉप्टर आज उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद के निकट बामरौली में तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-03-15 12:05 GMT
नयी दिल्ली। भारतीय वायुसेना (आईएएफ) का एक चेतक हेलिकॉप्टर आज उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद के निकट बामरौली में तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सौभाग्य से हेलिकॉप्टर के दोनों पायलट सुरक्षित बच गये हैं।
वायुसेना के प्रवक्ता के अनुसार यह हेलिकॉप्टर नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था और इलाहाबाद में बामरौली के निकट इसमे तकनीकी खराबी आने के बाद पायलट ने इसे उतारने की काेशिश की लेकिन उसे सफलता नहीं मिली और हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि दोनों पायलट इससे सुरक्षित निकलने में कामयाब रहे। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए घटना की जांच के आदेश दे दिये गये है।