इराक में हवाई हमला, 6 आईएस आतंकवादियों की मौत

 इराक के उत्तरी प्रांत निनेवेह में सेना के अभियान और अमेरिका नीत गठबंधन बलाें के हवाई हमले में गुरुवार को इस्लामिक स्टेट के छह आतंकवादी मारे गये;

Update: 2019-06-28 14:17 GMT

बगदाद । इराक के उत्तरी प्रांत निनेवेह में सेना के अभियान और अमेरिका नीत गठबंधन बलाें के हवाई हमले में गुरुवार को इस्लामिक स्टेट के छह आतंकवादी मारे गये। 

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी कर बताया कि अमेरिका नीत गठबंधन बलों के विमान ने आईएस आतंकवादियों द्वारा छुपने के लिए इस्तेमाल की जा रही एक सुरंग को निशाना बनाकर हवाई हमले किये जिसमें चार आतंकवादी मारे गये। बयान में हालांकि यह नहीं बताया गया है कि यह सुरंग किस जगह पर थी। 

इसी प्रांत में सीरिया की सीमा से सटे अल फवारात इलाके में इराकी सेना की कार्रवाई में दो आईएस आतंकवादी मारे गये। उनमें से एक सीरियाई नागरिक था। 

इस बीच सुरक्षा बलों ने प्रांतीय राजधानी मोसुल के बशीका शहर में तलाश अभियान में एक बारूदी सुरंग, चार विस्फोटक उपकरण और अन्य विस्फोटक सामग्रियां बरामद कर नष्ट कर दिया। 

 

Full View

Tags:    

Similar News