तेलंगाना और तमिलनाडु में बनेंगे एम्स
सरकार ने तमिलनाडु और तेलंगना में एक-एक नये अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) स्थापित करने का निर्णय लिया है;
By : एजेंसी
Update: 2018-12-17 21:55 GMT
नयी दिल्ली। सरकार ने तमिलनाडु और तेलंगना में एक-एक नये अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) स्थापित करने का निर्णय लिया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आज हुयी बैठक में यह निर्णय किया गया। विधि एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बैठक के बाद बताया कि तमिलनाडु के मदुरई में 1,264 करोड़ रुपये तथा तेलंगना के बीबी नगर में 1,028 करोड़ रुपये की लागत से दो एम्स की स्थापना की जायेगी। इन दोनों अपस्पतालों में 750 बिस्तरों की सुविधा होगी।
उन्होंने बताया कि देश में अब तक 11 एम्स हैं और दो नये एम्स के निर्माण से इनकी संख्या बढ़कर 13 हो जायेगी।