एम्स कर्मचारियों ने पीएम केयर में दिए 1.32 करोड़

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) नयी दिल्ली के कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री केयर फंड में 1.32 करोड़ रुपये दिये।;

Update: 2020-05-23 19:24 GMT

नयी दिल्ली । अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) नयी दिल्ली के कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री केयर फंड में 1.32 करोड़ रुपये दिये।

एम्स की ओर से जारी एक बयान में आज कहा गया कि यहां के संकाय सदस्यों, नर्सों तथा अन्य कर्मचारियों ने कोरोना महामारी संकट में अग्रिम पंक्ति में कोरोना वॉरियर्स के तौर पर काम करने के अलावा पीएम केयर फंड में अपने एक दिन का वेतन दिया है जो सब मिलकर 1.32 करोड़ है। सरकार की ओर से महामारी के खिलाफ लड़ाई में कर्मचारियों ने एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए यह रकम पीएम केयर में दी है।

उन्होंने कहा कि नयी दिल्ली स्थित एम्स हर हाल में राष्ट्र की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है। इस कोरोना महामारी संकट के समय एम्स कोरोना संक्रमितों को बेहतर इलाज उपलब्ध करा रहा है।

 

Tags:    

Similar News