इस सीजन सुपर कप का आयोजन नहीं करेगा एआईएफएफ

अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) इस बार सुपर कप फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन नहीं करेगा;

Update: 2019-12-18 16:49 GMT

मुंबई। अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) इस बार सुपर कप फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन नहीं करेगा। सुपर कप में इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) और आई-लीग की टीमें भाग लेती हैं।

गोल डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, इस बार सुपर कप का आयोजन नहीं होगा। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन खिताब बेंगलुरू एफसी ने जबकि दूसरे सीजन का खिताब एफसी गोवा ने जीता था।

इस साल अक्टूबर में एशियन फुटबाल परिसंघ (एएफसी) और एआईएफएफ ने रोड मैप तैयार किया था और इसे फिर से शुरु किए जाने की उम्मीद थी।

सुपर कप की विजेता टीम को 2024-25 सीजन के बाद शुरू होने वाले एएफसी कप में भाग लेने के लिए सीधे प्रवेश मिलेगी।

हालांकि अब भविष्य में भी सुपर कप के आयोजन पर अनिश्चितता के बादल मंडराने लगे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News