अहमदाबाद : ऑटो रिक्शा पलटने से एक की मौत

गुजरात में अहमदाबाद जिले के धंधुका क्षेत्र में आज एक ऑटो रिक्शा के अचानक पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा पांच अन्य घायल हो गये;

Update: 2017-08-16 16:19 GMT

अहमदाबाद। गुजरात में अहमदाबाद जिले के धंधुका क्षेत्र में आज एक ऑटो रिक्शा के अचानक पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा पांच अन्य घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि दोपहर को अहमदाबाद-धंधुका राजमार्ग पर हरिपुरा गांव के निकट धंधुका से अहमदाबाद की ओर आ रहा ऑटो रिक्शा अचानक बेकाबू होकर पलट गया।

हादसे में रिक्शा सवार भावनगर निवासी राकेशभाई नाराणभाई चौहान (35) की मौके पर मौत हो गयी और पांच अन्य लोग घायल हो गये।

घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। जबकि रिक्शा चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Tags:    

Similar News