अहमद पटेल ने राज्य सभा के सदस्य के रूप में शपथ ली

कांग्रेस के अहमद पटेल ने आज राज्य सभा के सदस्य के रूप में शपथ ली। वह हाल ही में गुजरात से चुने गये हैं। सभापति एम वेंकैया नायडू ने संसद भवन स्थित अपने कक्ष में पटेल को पद की शपथ दिलाई;

Update: 2017-08-28 14:46 GMT

नयी दिल्ली। कांग्रेस के अहमद पटेल ने आज राज्य सभा के सदस्य के रूप में शपथ ली। वह हाल ही में गुजरात से चुने गये हैं। सभापति एम वेंकैया नायडू ने संसद भवन स्थित अपने कक्ष में पटेल को पद की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर उपसभापति पी जे कुरियन,राज्यसभा में सदन के नेता अरुण जेटली,विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद,कांग्रेस के उप नेता आनंद शर्मा और राज्यसभा महासचिव शमशेर के शरीफ कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। पिछले सप्ताह सूचना प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी राज्यसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली थी। वे दोनों भी गुजरात से ही चुने गये हैं।

गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार श्री पटेल गत दिनों गुजरात में बड़े ही नाटकीय घटनाक्रम में राज्यसभा के लिए चुने गये थे। इस चुनाव में असल पेंच श्री पटेल और कांग्रेस के बागी नेता बलवंत सिंह राजपूत के बीच मुकाबले को लेकर था।

 बलवंत को भाजपा ने टिकट देकर पटेल के खिलाफ उतारा था। हालांकि, दो कांग्रेस विधायकों राघवजी पटेल और भोला भाई गोहिल के वोट ऐन मौके पर चुनाव आयोग द्वारा निरस्त कर दिए जाने से पूरा खेल पलट गया और श्री पटेल 44 वोट हासिल कर बाजी मार ले गये ।

Tags:    

Similar News