अहमद पटेल की चुनाव याचिका पर अंतिम सुनवाई छह अगस्त को
उच्चतम न्यायालय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल की ओर से गुजरात उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती देने वाली चुनाव याचिका पर अंतिम सुनवाई आगामी छह अगस्त को करेगा;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-23 01:39 GMT
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल की ओर से गुजरात उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती देने वाली चुनाव याचिका पर अंतिम सुनवाई आगामी छह अगस्त को करेगा।
मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा, “ हम श्री अहमद पटेल की याचिका पर छह अगस्त को सुनवाई करेंगे। मामले की यह अंतिम सुनवाई होगी।”
वर्ष 2017 में हुए राज्यसभा चुनाव में श्री पटेल भारतीय जनता पार्टी नेता बलवंत सिंह राजपूत से बहुत कम अंतर से चुनाव जीते थे। श्री राजपूत ने इस मामले को लेकर गुजरात उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी। गुजरात उच्च न्यायालय से श्री पटेल को राहत नहीं मिली, जिसके बाद उन्होंने शीर्ष अदालत का रूख किया।