असम में पांच कृषि अधिकारी गिरफ्तार
गुवाहाटी ! असम में कृषि विभाग के एक जिला अधिकारी और दो इंजीनियरों सहित पांच पुलिस अधिकारियों को सरकार फंड के गबन के आरोप में पुलिस के अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ने गिरफ्तार किया है।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-02-24 21:37 GMT
गुवाहाटी ! असम में कृषि विभाग के एक जिला अधिकारी और दो इंजीनियरों सहित पांच पुलिस अधिकारियों को सरकार फंड के गबन के आरोप में पुलिस के अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ने गिरफ्तार किया है।
सीआईडी के सूत्रों ने बताया कि अधिकारियों को पहले नोटिस जारी की गयी थी और तब वे यहां पहुंचे तो उनसे पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इन सभी को यहां एक विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया तथा 27 फरवरी को पुन: अदालत में पेश करने के निर्देश दिये गये।