ग्रेनो प्राधिकरण पर धरनारत किसानों की मांगों पर बनी सहमति

शासन स्तर पर हाईपावर कमेटी का किया जाएगा गठन;

Update: 2023-06-25 08:39 GMT

ग्रेटर नोएडा। किसान सभा के नेतृत्व में 61 वें दिन किसानों के 10 फीसदी आबादी प्लॉट के मसले सहित अन्य मसलों पर किसानों एवं प्राधिकरण के बीच समझौता संपन्न हुआ। समझौते के तहत 10 फीसदी आबादी प्लॉट एवं अन्य सभी मसलों को नोटिफिकेशन जारी कर हाई पॉवर कमेटी का 30 जून तक शासन स्तर से गठन किया जाएगा कमेटी के अध्यक्ष औद्योगिक विकास मंत्री होंगे कमेटी के सदस्य प्राधिकरण के चेयरमैन, प्रमुख सचिव औद्योगिक, प्राधिकरण की सीईओ,राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर, लोकसभा सांसद महेश शर्मा, दादरी विधायक तेजपाल सिंह, जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह एवं किसानों के प्रतिनिधि होंगे हाई पावर कमिटी शासन स्तर के सभी मसलों सहित अन्य विवादित मसलों पर भी विचार करने के लिए अधिकृत होगी नए कानून के अनुसार सर्किल रेट के रिवीजन के लिए एवं रोजगार के शासनादेश लागू करने के मुद्दे पर डीएम स्तर पर कमेटी का गठन कर निर्णय किया जाएगा।

6 परसेंट के प्लाटों पर पेनल्टी की समाप्ति। 40 वर्ग मीटर के भूमिहीनों के प्लाट, आबादियों की लीज बैक, आबादियों की सुनवाई, आबादियों के सुने गए प्रकरणों को आगामी बोर्ड बैठक में पास कराने सहित अन्य सभी प्राधिकरण स्तर के मसलों पर प्राधिकरण के स्तर से तुरंत कार्रवाई शुरू की जाएगी उक्त समझौता लिखित में हुआ है समझौते पर प्राधिकरण के सीईओ आनंद वर्धन के हस्ताक्षर हैं समझौते के अनुसार 15 जुलाई की तारीख तय की गई है 15 जुलाई तक किसान सभा का धरना स्थगित रहेगा कार्रवाई न होने पर पुनः आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।

6 जून से जेल में बंद 33 किसान धरने पर पहुंचे धरने पर उपस्थित सैकड़ों लोगों ने रिहा हुए किसानों का जोरदार नारे लगाकर स्वागत किया धरने को किसान सभा के प्रवक्ता डॉ रुपेश वर्मा ने संबोधित करते हुए समझौते के मसौदे को सभी के बीच में रखा और पूरी सभा से समझौते को पास करा कर धरने को 15 जुलाई तक स्थगित करने की घोषणा की किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने उपस्थित सभी महिला एवं पुरुष किसान साथियों का आह्वान किया कि हमें 15 जुलाई तक गांव-गांव में जबरदस्त तैयारी करनी है साथ ही एक बड़ी महापंचायत बुलाकर विजय दिवस मनाया जाएगा जिसमें सभी विपक्षी पार्टियों एवं सहयोगी संगठनों को धन्यवाद दिया जाएगा।

Full View

Tags:    

Similar News