स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत और क्यूबा के बीच करार

भारत और क्यूबा ने स्वास्थ्य क्षेत्र में परस्पर सहयोग बढ़ाने के इरादे से आज यहां एक सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए;

Update: 2017-12-06 23:12 GMT

नई दिल्ली। भारत और क्यूबा ने स्वास्थ्य क्षेत्र में परस्पर सहयोग बढ़ाने के इरादे से आज यहां एक सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा और क्यूबा के स्वास्थ्य मंत्री राबर्टो टॉमस मोरालेस ओजेडा ने क्यूबा से आए उच्चस्तरीय शिष्टमंडल और स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

श्री नड्डा ने भारत और क्यूबा के बीच रिश्तों के लंबे इतिहास का जिक्र करते हुए कहा कि यह संबंध समानता और न्याय के साझा मूल्यों,एक समान जनआकांक्षाओं और वैश्विक मुद्दों पर परस्पर हितों को एक साथ लाने पर आधारित हैं।

उन्होंने कहा कि आज किए गए करार से दोनों देशों को स्वास्थ्य क्षेत्र के अपने अनुभवों और क्षमताओं को साझा करने के साथ इन्हें विकसित और मजबूत बनाने में भी मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा कि फार्मास्युटिकल और जैव प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच सहयोग की व्यापक संभावनाए हैं। क्यूबा ने फार्मा और जैव प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में कई उपलब्धियां हासिल की हैं ऐसे में भारत को दवा उत्पादन के लिए उसके साथ व्यावसायिक सहयोग के रास्ते लताशने चाहिए।

उन्हाेंने कहा कि समझौता ज्ञापन का मूल उद्देश्य दोनों देशों के तकनीकी, वैज्ञानिक ,वित्तीय और मानवीय संसाधनों को एक साथ लाकर स्वास्थ्य देखभाल के बुनियादी ढ़ाचे को गुणवत्ता युक्त और मजबूत बनाना है।


Full View

Tags:    

Similar News