बारिश बंद होने के बाद ठंड हवाओं से बढ़ी ठिठुरन

सोमवार को तूफान के असर से दिन भर बारिश होती रही , जिससे लोग गर्म कपड़ों के साथ रेनकोट व  छाता  का सहारा लिया;

Update: 2018-12-19 15:13 GMT

खरोरा। समुद्री तूफान फेथई का असर मंगलवार को भी रहा।  सोमवार दिन-रात अनवरत  बारिश के बाद मंगलवार को  सुबह से बारिश के बंद होने के बाद ठंड हवाओं ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया। घरों से बाहर निकलने वाले लोग जैकेट , मफलर, स्वेटर समेत अन्य गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं  । वहीं घरों में भी लोग दुबके रहे । इसके अलावा अन्य स्थानों में ठंड का अहसास होने पर लोग अलाव का सहारा ले रहे  है। इधर मंगलवार को बारिश बंद होने के बाद सर्द हवाए भी चल रही है।  जिससे ठंड बढ़ गई है  । आज सुबह से  बारिश बंद होने के साथ ही लोग घरों से निकलने लगे है।

सोमवार को तूफान के असर से दिन भर बारिश होती रही  । जिससे लोग गर्म कपड़ों के साथ रेनकोट व  छाता  का सहारा लिया।  पारा लुढ़कते ही ठंड से लोग बेहाल नजर आए ठंड के चलते लोगों को गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ा रहा है।  

वहीं सोमवार को बारिश होने से नगर की सड़के सुनसान हो गई थी।  इसके अलावा दुकानदारी करने वाले  व्यवसायी भी  अपने  व्यवसाय की बारिश के कारण बंद रखे रहे।  बेमौसम बारिश के कारण लोगों के दैनिक जीवन पर आज व्यापक असर पड़ा  । सर्द हवाओं के कारण लोग घरों से बाहर नहीं निकल पाए । बताया जाता है कि मौसम साफ होते ही ठंड का कहर और बढ़ सकता है।

Full View

Tags:    

Similar News