राफेल फैसले के बाद पर्रिकर का ट्वीट 'सत्यमेव जयते'
मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने राफेल लड़ाकू विमान सौदे की जांच संबंधी याचिकाएं सर्वोच्च अदालत द्वारा खारिज किए जाने के बाद ट्वीट किया, सत्यमेव जयते
By : एजेंसी
Update: 2018-12-14 17:33 GMT
पणजी। बीमार चल रहे गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने राफेल लड़ाकू विमान सौदे की जांच संबंधी याचिकाएं सर्वोच्च अदालत द्वारा खारिज किए जाने के बाद ट्वीट किया, 'सत्यमेव जयते'। मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, "सत्यमेव जयते।" जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस की आधिकारिक यात्रा के दौरान सौदा किया था, उस समय पर्रिकर रक्षामंत्री थे।
Satyamev Jayate! #RafaleVerdict
प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय पीठ ने 58,000 करोड़ रुपये के सौदे को क्लीनचिट दे दी और कहा कि फ्रांसीसी विमान की खरीदी में किसी तरह की खामी नहीं है।