संसद सत्र के बाद अमित शाह करेंगे यूपी का तूफानी दौरा, अयोध्या जाकर रामलला का भी लेंगे आशीर्वाद

गृह मंत्री अमित शाह अगले 10 दिनों में 7 बार उत्तर प्रदेश के दौरे पर जाएंगे;

Update: 2021-12-22 00:01 GMT

नई दिल्ली। गृह मंत्री अमित शाह अगले 10 दिनों में 7 बार उत्तर प्रदेश के दौरे पर जाएंगे। इस तूफानी दौरे के दौरान अमित शाह प्रदेश के 140 विधान सभा सीटों को कवर करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, अमित शाह के इस तूफानी दौरे की शुरूआत 24 दिसंबर को प्रयागराज से होगी और यह 4 जनवरी तक चलेगा। बताया जा रहा है कि शाह जनवरी के पहले सप्ताह में राम नगरी अयोध्या में राम लला के दर्शन करने के लिए भी जाएंगे और इस दौरान अयोध्या में उनका चुनावी रोड शो करने का भी कार्यक्रम है। अयोध्या के अलावा शाह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर और बरेली में भी रोड शो करेंगे। ये रोड शो प्रदेश में भाजपा द्वारा पहले से चलाए जा रहे जन विश्वास यात्रा के तहत ही किए जाएंगे।

सूत्रों के मुताबिक , उत्तर प्रदेश के इन 7 अलग-अलग दिनों के दौरे के दौरान अमित शाह कुल 21 सभाएं करेंगे । शाह की एक सभा में औसतन 7 विधान सभा सीटों को कवर किया जाएगा ( कुछ सभाओं में कवर होने वाली विधान सभा सीटों की संख्या कम भी है ) । इन सातों सीटों में 3 ओबीसी, 2 शहरी , 1 अनुसूचित जाति और 1 मुस्लिम बहुल विधानसभा क्षेत्र को शामिल करने की योजना बनाई गई है। बताया जा रहा है कि शाह अपने इन दौरों के दौरान प्रदेश की 140 विधानसभा सीटों को कवर करेंगे।

सूत्रों के मुताबिक , अमित शाह रात में पार्टी संगठन के नेताओं के साथ बैठक कर जमीनी चुनावी हालात का जायजा भी लेंगे।

अमित शाह ने उत्तर प्रदेश में भाजपा को लगातार 3 बार ( 2014, 2017 और 2019 ) चुनावों में विजयी बना कर अपनी रणनीति का लोहा मनवा लिया है। 2014 के लोक सभा चुनाव में शाह ने बतौर राष्ट्रीय महासचिव प्रदेश की 80 लोक सभा सीटों में से 73 सीटों पर एनडीए को जीत दिलाकर मोदी सरकार के गठन में बड़ी भूमिका निभाई थी। 2017 के विधान सभा चुनाव और 2019 के लोक सभा चुनाव के समय भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर अमित शाह ने फिर से अपनी चुनावी रणनीति का लोहा मनवाया था। संसद का शीतकालीन सत्र समाप्त होते ही एक बार फिर से अमित शाह उत्तर प्रदेश के चुनावी घमासान में उतरने जा रहे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News