पूर्वोत्तर के बाद अब कर्नाटक को जीतने के लिए कमर कस लें: प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वामपंथी शासन वाले त्रिपुरा के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विजय को ‘विचारधारा की जीत’ करार देते हुए पार्टीजनों का आज आह्वान किया कि वे कर्नाटक को;
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वामपंथी शासन वाले त्रिपुरा के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विजय को ‘विचारधारा की जीत’ करार देते हुए पार्टीजनों का आज आह्वान किया कि वे कर्नाटक को जीतने के लिए कमर कस लें।
पीएम मोदी ने संसद के पुस्तकालय भवन सभागार में भाजपा संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए कहा, “त्रिपुरा को गत 25 वर्ष के दौरान मार्क्सवादियों का गढ़ माना जाता रहा है। यह विचारधारा की विजय है। ” पार्टी के एक नेता ने यह जानकारी दी।
बैठक में सांसदों ने पीएम मोदी का अभिनंदन करते हुए नारे भी लगाये, “जीत हमारी जारी है, अब कर्नाटक की बारी है। ” कर्नाटक में मई में चुनाव होने हैं।
संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि कम्युनिस्टों की विचारधारा एवं प्रासंगिकता विश्व भर में समाप्त हो गयी है और भारत में भी यह लगातार ज़मीन खोती जा रही है।
वर्ष 2011 में पश्चिम बंगाल में और अब त्रिपुरा में सत्ता गंवाने वाले वामपंथी अब केवल केरल में ही सत्ता में हैं।