बसों में आग लगने की घटना के बाद पुलिस ने चलाया फिटनेस चेकिंग अभियान
सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत सड़क दुर्घटनाओं और इनमें होने वाली मृत्यु की रोकथाम के लिए यातायात पुलिस एवं सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने सेक्टर 37 एवं महामाया फ्लाईओवर पर संयुक्त अभियान चलाकर प्राइवेट यात्री वाहनों के फिटनेस प्रमाण-पत्र एवं क्षमता से अधिक सवारी बैठाकर (ओवरलोड) चलने वाले वाहनों के विरूद्ध चालान की कार्रवाई की;
नोएडा। सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत सड़क दुर्घटनाओं और इनमें होने वाली मृत्यु की रोकथाम के लिए यातायात पुलिस एवं सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने सेक्टर 37 एवं महामाया फ्लाईओवर पर संयुक्त अभियान चलाकर प्राइवेट यात्री वाहनों के फिटनेस प्रमाण-पत्र एवं क्षमता से अधिक सवारी बैठाकर (ओवरलोड) चलने वाले वाहनों के विरूद्ध चालान की कार्रवाई की।
इस दौरान सहायक पुलिस आयुक्त प्रथम, सम्भागीय परिवहन अधिकारी, यातायात निरीक्षक एवं यातायात कर्मियों द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाकर वाहनों के विरूद्ध ई-चालान और सीज की कार्रवाई हुई।
1 से 17 नवंबर तक डबल डेकर, अवैध बसों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई। जिसमें बिना फिटनेस - 533, ओवरलोड - 47, सीज - 41, अन्य कुल ई-चालान - 1,06,210 काटे गए। इसके साथ ही शनिवार को 4 डबल डेकर बस सीज किए गए। जबकि, ओवरलोड के कुल 17 ई-चालान की कार्रवाई की गई है।