गर्भवती की मौत के बाद जागा प्राधिकरण
सेक्टर-18 पार्किंग में तेज रफ्तार गाड़ी पार्क करने में हुई टक्कर से गर्भर्वती महिला की मौत के बाद प्राधिकरण ने पार्किंग ठेकेदार से स्पष्टीकरण मांगा है;
नोएडा। सेक्टर-18 पार्किंग में तेज रफ्तार गाड़ी पार्क करने में हुई टक्कर से गर्भर्वती महिला की मौत के बाद प्राधिकरण ने पार्किंग ठेकेदार से स्पष्टीकरण मांगा है। नोटिस के तहत ठेकेदार को बताना होगा कि उक्त पार्किंग कर्मी आपके यहां कब से काम कर रहा है।
पार्किंग कर्मी से संबंधित अभिलेख जिसमे भुगतान रजिस्टर, आधार कॉर्ड, ड्राइविंग लाइसेंस की कांपी मांगी है।
साथ ही यह भी कहा कि क्यो न आपके खिलाफ पार्किंग अनचबंध शर्तो के अनुसार कार्यवाही की जाए। दरसअल, सेक्टा-18 में रविवार रात सेक्टर-75 निवासी मानसी अपने पति के साथ घूमने गई थी। यहा सेक्टर-18 चौकी के पीछे बनी सरफेस पार्किंग पर आरोपी पार्किंग कर्मी ने गाड़ी तेजी से निकाली। तेज रफ्तार कार ने मानसी को पीछे से टक्कर मार दी। साथ ही कार का टायर उसके पेट के ऊपर से निकल गया। पति पत्नी दोनों को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वहां इलाज के दौरान मानसी की मौत हो गई। मानसी आठ माह की गर्भवती थी। घर में मातम का महौल है। इस बीच प्राधिकरण ने कार्यवाही करते हुए ठेकेदार से स्पटीकरण मांगा है। घटना का पूर्ण ब्यौरा भी मांगा गया है। लेकिन क्या कार्यवाही पीड़ित परिजनों के लिए काफी होगी यह कह पाना मुश्किल है। बताते चले एक तरफ जिला प्रशासन की तरफ से शहर में अवैध पार्किंग को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। दूसरी और शहर में पार्किंग के ठेकेदारों के यहा तैनात कर्मी ही नियमों का उल्लंघन कर रहे है।
ठेकेदारों ने सबलीज में दी पार्किंग
सबलीज अभी तक प्राधिकरण से होती थी। लेकिन यहा के ठेकेदारों ने पार्किंग का ठेका लेकर छोटे-छोटे ठेकेदारों को सबलीज पर पार्किंग दे रखी है। इसी का नतीजा रविवार को देखने को मिला। जहा एक गर्भवती महिला को पार्किंग कर्मी की गतली से अपनी जान गवानी पड़ी। प्राधिकरण अधिकारी मामले में जांच का हवाला दे रहे है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
पार्किंग ही नहीं टैंपो से लेकर ई-रिक्शा तक चला रहे नाबालिग
बगैर निपणुता बिना ट्रैनिंग के ऐसे दर्जनों नाबालिग है जो शहर में पार्किंग ठेकेदारों के अंडर काम कर रहे है। प्राधिकरण को इसकी भनक तक नहीं है। यह वहीं सेक्टर है जहा लाखों की संख्या में प्रतिदिन वाहन आते जाते है।
इसके इतर शहर के विभिन्न रूटों पर चलने वाले टैंपो व ई-रिक्शा भी नाबालिगों द्वारा चलाए जा रहे है। कई बार बार कार्यवाही के बावजूद इनको रोकने में जिला प्रशासन, प्राधिकरण असफल रहे है। इसका नतीजा लोगों को अपनी जान गवाकर देना पड़ रहा है।
दोस्त के कहने पर पहली बार थामा था स्ट्रेरिंग और चढ़ा दी गर्भवती पर कार
सेक्टर-18 मार्केट की पार्किंग में कार से गर्भवती महिला को कुचलने वाले आरोपी शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसमें खुलासा हुआ कि आरोपी को कार चलाना तो दूर उसने नशें में धुत दोस्त के कहने पर पहली बार स्टेरिंग पर हाथ रखा था। इसी दौरान उसने जैसे ही गियर लगाया कार दौड़ गई। इस बीच कार रोकने की जगह हड़बड़ी में आरोपी ने रेस पर पैर रख दिया। जिसे गाड़ी महिला के उपर से गुजर गई। वहीं उसके पति को भी चोटे आई। आरोपी देखने में नाबालिग प्रतित होता है। इसी के चलते पुलिस ने मेडिकल टेस्ट में उसके 18 साल के बालिंग होने का पता लगने पर सोमवार सुबह उसे जेल भेज दिया।
मूवी देखकर घर लौट रहे थे दंपती
पुलिस के अनुसार मूलरूप से बरेली निवासी प्रतीक सिंघल अपनी पत्नी मनसी सिंघल के साथ सेक्टर-75 के जेएस आरोमा सोसयटी में रहते हैं। दोनों की चार साल पहले शादी हुई थी। वहीं मानसी सात माह की गर्भवती थी। रविवार देर शाम दोनों नोएडा के सेक्टर-18 स्थित मॉल में मूवी देखने आए थे। यहां से वह हॉट ब्रेड दुकान से केक लेकर पार्किंग मे खड़ी कार की तरफ लौट रहे थे। उसी दौरान पार्किंग से अभिषेक अपने दोस्त के साथ होड़ा सिटी कार निकलवा रहा था। वह पहले ही दिन काम पर आया था।
उसके साथी ने शराब पी हुई थी। इसके चलते उसने कार का स्टेरिंग उसके हाथ में थामकर कार चलाने के लिए कहां। अभिषेक ने बताया कि उसे कार चलानी नहीं आती थी। उसने पहली बार ही कार का स्टेरिंग पकड़ा था, लेकिन साथी के दबाव देने पर उसने कार का गियर ही लगाया था। इसबीच ही कार के तेजी से चलने पर वह हड़बड़ा गया और कार की रेस पर पैर रख दिया। इससे कार की स्पीड बढ़ गई और दंपती को टक्कर मारते हुए। गर्भवती मानसी के उपर चढ़ते हुए निकल गई। लोगों ने महिला को फौरन नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, हादसे में प्रतीक को भी चोटें आई हैं।