सीएम के कार्यक्रम के बाद बिखरे कचरे को उठाकर एनएसयूआई ने सौंपा निगम को

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सप्ताह भर से अधिक समय बीत जाने के बाद भी एकलव्य खेल परिसर से कचरा नहीं उठाया गया;

Update: 2017-10-24 15:02 GMT

धमतरी। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सप्ताह भर से अधिक समय बीत जाने के बाद भी एकलव्य खेल परिसर से कचरा नहीं उठाया गया, निगम के इस गैरजिम्मेदाराना रवैय्या से नाराज एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सोमवार को मैदान में सफाई अभियान चलाकर कचरों से एकत्रित किया, फिर उन्हें बोरियों में भरकर महापौर, आयुक्त और सभापति को दीवाली तोहफा भेंट करने निगम पहुंच गये। कचरों का तोहफा भेंट करने पहुंचे एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष राजा देवांगन ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. रमनसिंह के बोनस तिहार कार्यक्रम के 9 दिन बाद भी मैदान में चारो तरफ पानी पाऊच, पानी बोतल और मिठाई डिब्बों का कचरा बिखरा हुआ था।

निगम को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए मैदान से कचरा साफ कराना था, लेकिन ऐसा नहीं किया गयाृ। निगम के इस अनदेखी के कारण एनएसयूआई टीम ने कचरों की सफाई की इन कचरों को एकत्रित कर महापौर। आयुक्त और सभापति को दीवाली गिफ्ट देने पहुंचे है। उक्त प्रदर्शन के दौरान राकेश मौर्य, जिला महासचिव शुभम साहू, जिला सचिव जय श्रीवास्तव, युवां उपाध्यक्ष उदितनारायण साहू, गीतराम सिन्हा, विशु देवांगन, गुलशन देवांगन, स्वयं सोनकर, योगी साहू, दद्दू वैष्णव सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

Tags:    

Similar News