रावण के बाद अब होगी भाजपा की लंका स्वाहा : तिवारी

कांग्रेस सांसद ने कहा कि भाजपा के नेताओं ने संकटमोचन को ही संकट में डाल दिया है;

Update: 2018-12-21 20:45 GMT

लखनऊ । हनुमानजी की जाति और धर्म को लेकर राजनेताओं की बयानबाजी के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने इसे राजनीति के गिरते स्तर की पराकाष्ठा करार दिया।

विधानसभा के सेंट्रल हाल में पत्रकारों से बातचीत में तिवारी ने कहा “ जाति और धर्म के नाम पर समाज में वैमनस्य फैलाने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने अब भगवान को भी जाति धर्म में बांटना शुरू कर दिया है। यह राजनीति के गिरते स्तर की पराकाष्ठा है।

उन्होने कहा “ पहले हनुमानजी को भाजपा का कोई नेता आदिवासी बताता है फिर राजस्थान की एक सभा में उनको दलित करार कर दिया जाता है। मेरठ पहुंचते पहुंचते हनुमानजी आर्य बन जाते है, फिर भाजपा का ही एक नेता रामभक्त को जाट बताता है और फिर लखनऊ में सत्तारूढ़ दल के एक नेता एक कदम आगे बढते हुये हनुमानजी का धर्म ही बदल देते हैं। ”
कांग्रेस सांसद ने कहा कि भाजपा के नेताओं ने संकटमोचन को ही संकट में डाल दिया है।

उन्हे नहीं पता कि त्रेता युग में हनुमानजी ने घमंडी रावण की सोने की लंका को जला कर राख कर दिया था और अब भाजपा की लंका स्वाहा होने की बारी है। 

आगरा में स्कूली छात्रा की दिनदहाड़े पेट्रोल डाल कर की गयी हत्या को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुये श्री तिवारी ने कहा कि बदहाल कानून व्यवस्था का पर्याय बने उत्तर प्रदेश की सरकार के लिये यह घटना बदनुमा दाग है जो बेटी बचाओ बेटी पढाओ का नारा देने वाली सरकार की कलई खोलता है। भाजपा सरकार को इन घटनाओ से सचेत हो जाना चाहिये।

Full View

Tags:    

Similar News