केंद्र में मोदी सरकार बनने के बाद प्रदेश का विकास हुआ : स्मृति ईरानी
केन्द्रीय कपडा मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि केन्द्र में मोदी सरकार बनने के बाद से ही प्रदेश का विकास हुआ है
By : एजेंसी
Update: 2018-12-06 02:51 GMT
अलवर। केन्द्रीय कपडा मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि केन्द्र में मोदी सरकार बनने के बाद से ही प्रदेश का विकास हुआ है।
श्रीमती ईरानी आज बानसूर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी महेन्द्र कुमार यादव के समर्थन में आयोजित आमसभा को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने ग्रामीणों की चिंता करते हुए बैंक में खाते खुलवाकर उन्हें बिना जमानत के 50 हजार से लेकर 10 लाख रुपए तक का ऋण दिलाया। उन्होंने केन्द्र की मुद्रा योजना की भी तारीफ करते हुए कहा कि गांव के विकास से ही देश का विकास होगा।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने राजस्थान में मुख्यमंंत्री का नाम घोषित कर दिया लेकिन कांग्रेस अभी तक अपना सेनापति घोषित नहीं कर सकी।