‘साइकिल’ पर फैसले के बाद होगा सपा-कांग्रेस गठबंधन का एलान

समाजवादी पार्टी (सपा) के ‘साइकिल’ चुनाव निशान को लेकर चल रही ऊहापोह के बीच कांग्रेस के साथ पार्टी का चुनाव पूर्व गठबंधन अब फिलहाल कम से कम सोमवार तक के लिए विलंबित नजर आता है।;

Update: 2017-01-14 17:40 GMT

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के ‘साइकिल’ चुनाव निशान को लेकर चल रही ऊहापोह के बीच कांग्रेस के साथ पार्टी का चुनाव पूर्व गठबंधन अब फिलहाल कम से कम सोमवार तक के लिए विलंबित नजर आता है।

दोनों पार्टियों ने उत्तर प्रदेश राज्य विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन को लेकर खाका तैयार कर लिया है। इसका एलान सपा के चुनाव चिन्ह को लेकर चुनाव आयोग द्वारा अपना फैसला सुनाये जाने के बाद किया जायेगा।

उत्तर प्रदेश विधानसभा के इस चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन बेहतर बनाने के लिए प्रियंका गांधी बाड्रा समूचे सूबे की राजनीति में पहली बार सक्रिय रुप से दिलचस्पी ले रही हैं। सूबे में पार्टी को सत्ता मे लाने के लिए सपा के साथ गठबंधन की जमीन तैयार करने में उनकी अहम भूमिका रही। हिमांशु त्यागी राज जारी वार्ता

 

Tags:    

Similar News