CRPF के बाद अब सेना के जवान ने उठाई आवाज़
बीएसएफ और सीआरपीएफ जवानों के बाद अब सेना के एक जवान का वीडियो सामने आया है। वीडियों में सेना के जवान यज्ञ प्रताप सिंह ने सेना के अधिकारियों पर जूते साफ करवाने और शोषण का आरोप लगाया है।;
नई दिल्ली। बीएसएफ और सीआरपीएफ जवानों के बाद अब सेना के एक जवान का वीडियो सामने आया है। वीडियों में सेना के जवान यज्ञ प्रताप सिंह ने सेना के अधिकारियों पर जूते साफ करवाने और शोषण का आरोप लगाया है। इसके साथ ही लांस नायक यज्ञ प्रताप का कहना है कि उसे प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से शिकायत करने के बाद प्रताड़ित भी किया जा रहा है।
इस वीडियों में यज्ञ प्रताप ने सेना के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि सेना में अधिकारी जवानों से अपने घर का काम करवाते है, जैसे घर का काम, अधिकारियों के जूते पॉलिश करना, किचन का काम करना, अधिकारियों के बच्चे को स्कूल छोड़कर आना जैसे कई काम जवानों को करने पड़ते हैं जो एक जवान को कभी अच्छा नहीं लगता हैं। लेकिन मजबूरी में करने पड़ते हैं।
जवान का कहना है कि इसकी शिकायत को लेकर पीएम, राष्ट्रपति और मानवाधिकार आयोग को भी खत लिखा। लेकिन कहीं से कोई जवाब नहीं मिला। हालांकि मानवाधिकार आयोग से लैटर का जवाब आया कि ये डिफेंस का मामला है। इसमें हम कुछ नहीं कर सकते।
आपको बता दे कि इससे पहले बीएसएफ जवान तेजबहादुर सिंह ने खराब खाने को लेकर एक वीडियों बनाया था जिसमे उन्होंने प्रधानमंत्री से शिकायत की थी। वहीं इसके बाद सीआरपीएफ के जवान जीत सिंह ने भी एक वीडियों पोस्ट कर सेना और सीआरपीएफ को मिलने वाली सुविधाओं में भेदभाव करने का आरोप लगाया।